Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में एक बार फिर आईटीआई गैंग हुआ सक्रिय, 3 गिरफ्तार

हल्द्वानी। एक बार फिर से आईटीआई गैंग सक्रिय हो गई है, गैंग के कुछ बदमाशों ने निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ बदतमीजी की जब छात्र ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की है। छात्र हिम्मतपुर तल्ला वुडलैंड स्कूल की तरफ रहता है, जिसके साथ बदमाशों ने मारपीट की।

पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, थाना प्रभारी रमेश बोरा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही बदमाशों के घर वालों को भी पुलिस ने थाने में बुलाया है। वही पीड़ित छात्र की तरफ से भी काफी संख्या में लोग मुखाने थाने में मौजूद है और वह बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। बीते कुछ महीने पहले आईटीआई गैंग के कई बदमाशों ने एमबीपीजी कॉलेज में मारपीट फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे।

पुलिस ने इस संबंध में कई बदमाशों की गिरफ्तार कर जेल भेजा था, एक बार फिर से आईटीआई गैंग की बदमाशी देखने को मिली है, देखना यह है कि पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ अब क्या कार्रवाई करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवाओं में बढ़ती लापरवाही पर सख्ती, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए परिवहन विभाग की नई पहल

More in उत्तराखण्ड

Trending News