Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

1.11 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

कपकोट। विगत दिवस थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शांन्ति/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान कर्मी-बघर मोटर मार्ग पर नया पुल खाईबगड़ से 50 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति डिगर सिंह पुत्र सूप सिंह निवासी- झूनी, थाना- कपकोट, जनपद बागेश्वर उम्र- 45 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई।

थानाध्यक्ष द्वारा बरामद कुल- 1.11 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी डिगर सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया। अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,10,000/-(एक लाख दस हजार) रूपये आंकी गई। आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 68/21, धारा- 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा माह जनवरी से अब तक 06 मामलों में 5.733 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 1000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

रिपोर्ट- दीपक मेहता

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News