कुमाऊँ
16 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
बनबसा। जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बमनपुरी से आज पुलिस ने राकेश गुप्ता पुत्र बाबू राम उम्र 46 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 7 मीना बाजार, थाना बनबसा के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब तथा 04 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया कर लिया है।
उक्त संबंध में थाना बनबसा में मुकदमा FIR No- 39/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 सुमन पंत,कानि0 त्रिभुवन सिंह,कानि0 प्रवीण गोस्वामी,कानि0 पवन बिष्ट
















