कुमाऊँ
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त में प्रभावी चेकिंग कर चोरी एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया है। हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरा नगर मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान कालू साई मंदिर के पास कालाढूंगी रोड से एक व्यक्ति गणेश गोस्वामी पुत्र नर नाथ गोस्वामी निवासी बाड़ी जागुड़ा थाना दन्या अल्मोड़ा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 36 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रांडूर मेट्रो लिकर हरियाणा मार्का बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।