Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

1 किलो से ज्यादा अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वर। अवैध चरस तस्करी को लेकर बागेश्वर जिले के कपकोट से खबर सामने आ रही है यहां पर पुलिस ने डौला गांव निवासी एक व्यक्ति से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है। यह व्यक्ति कपकोट के आसपास के गांवों से चरस खरीद कर बरेली में उसे महंगे दामों पर बेचा करता था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। आज एसपी बागेश्वरअमित श्रीवास्तव ने यह जानकारी मीडिया को दी। एसपी ने पुलिस की इस टीम को एक हजार रूपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। कल कपकोट पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत शांन्ति व कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के के लिए कर्मी मोटर मार्ग पर वाहनों की तलाशी के लिए अभियान छेड़रखा था।

इसी दौरान गासू पुल से लगभग 100 मीटर आगे एक व्यक्ति खिलाफ राम पुत्र हर राम निवासी – तीख पो0 डौला थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र- 29 वर्ष के कब्जे से 1.114 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध मे थाना कपकोट में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बरेली में कपड़े की दुकान है, वह अपने आस-पास के गांवों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर बरेली में ऊंचे दामो में बेचा करता है। पुलिस की टीम में एसआई अविनाश मौर्य,सिपाही विपिन जोशी व विजय चन्द्र शामिल थे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News