Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

दस पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोटद्वार। पहाड़ों में शराब तस्करी की जाती है। प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए जिलों की पुलिस अभियान चलाए है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत कुम्भीचौड़ तिराहे के पास से एक तस्कर राहुल रावत को 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने वाहन (UK07AL 2302) को सीज किया है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आपको बता दें कि पौड़ी में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
अभियुक्तों का नाम पता राहुल रावत, पुत्र सुदर्शन सिंह रावत, निवासी लालबत्ती, कुम्भीचौड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल|
पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, मुख्य आरक्षी शुशील कुमार (सीआईयू.), आरक्षी अरबिन्द, अजीम अहमद, ईदू खान अमरजीत शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम के पास खाई में गिरी पिकअप और कार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News