कुमाऊँ
रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
ईपीएफ कटौती से मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी की जाय
टनकपुर। रोडवेज वर्कशॉप गेट पर रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति राजि. शाखा टनकपुर ने एन.ए.सी. बुलडाणा( महाराष्ट्र) के आव्हान पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक दिवसीय उपवास पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग के आधार पर ई.पी.एफ. में सन 1995 से कर्मचारियों की तनख्वाह में से हर कर्मचारी की महीने की सैलरी के आधार पर कटौती की जाती थी। जो ई.पी.एफ. में जमा होती थी। परंतु वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ई.पी.एफ. के द्वारा 1500 रुपये से 2000 रुपये महीने की पेंशन मिलती है। जिससे आज की महंगाई के दौर में अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना कठिन हो गया है।
रोडवेज परिसर टनकपुर में धरने पर बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांग कि है कि पेंशन कम से कम 7500 रुपये महीना की जाए और डी. ए.भी दिया जाए, साथ ही मेडिकल सुरक्षा का भी लाभ दिया जाए। रोडवेज परिसर टनकपुर में उपवास पर बैठकर धरना देने वालों में अध्यक्ष सत्यप्रकाश, उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष मोहन देव भट्ट,मंत्री खीमानंद जोशी,और रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति टनकपुर के अन्य सदस्य सूरज भारद्वाज,केदार दत्त जोशी,नतुआ मल, महेश चंद्र शर्मा, फकीर चंद्र गुप्ता हरीश जुयाल,जी.एन.पांडेय,एच. एन.श्रीवास्तव,पी.सी. पालीवाल आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर