Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बार एसोसिएशन काशीपुर के सभागार में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

काशीपुर /उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,, बीती शाम बार एसोसिएशन काशीपुर के सभागार में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उत्तराखंड के अग्रणी ग्रुप म्यूजिक लवर्स के कलाकारों ने देश भक्ति के गीतों के माध्यम से समा बांध दिया!
काशीपुर बार एसोसिएशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की
कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ तदोपरान्त ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत मां के सपूतों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रसिद्ध कवि एवं प्रवक्ता शेष कुमार सितार जी द्वारा किया गया! जिन्होंने अपनी वीर रस की कविताओं से दर्शकों के अंदर जोशो खरोष का संचार उत्पन्न किया!
गीत संगीत की श्रृंखला में सर्व प्रथम म्यूजिक लवर्स के संस्थापक एवं आईरा न्यूज़ नेटवर्क के उत्तराखंड प्रबंध निदेशक रिजवान किशोर ने भारतीय सेना के शौर्य का बखान करते हुए “तेरी हिफाजत मेरी हिफाजत करती है वर्दी” गीत गाकर किया
बताते चले की पहलगाँव मे हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत पाक यूद्ध मे भारत के शूर वीर सैनिको ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया इस युद्ध में भारत मां के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी और भारत मां की लाज पर आंच ना आने दी!
इस युद्ध के दौरान जो भी भारतीय सैनिक शहीद हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए म्यूजिक लवर्स क्लब के द्वारा काशीपुर बार भवन में देशभक्ति गीतों से और ओत प्रोत., कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में भाग लेते हुए म्यूजिक लवर्स क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सरस्वती ने ए वतन हमको तेरी कसम, मोहम्मद रफी सिद्दीकी ने तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा,
मोहम्मद नासिर गुड्डू ने यह देश है वीर जवानों का, ललित मोहन पंत ने हम उसे देश के वासी हैं, म्यूजिक लवर के सचिव शाकीर सिद्दीकी ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो, कोषाध्यक्ष प्रेम शर्मा ने ए मेरे प्यारे वतन तुझ पर दिल कुर्बान, डॉ महेंद्र गोले ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, एडवोकेट सौरभ शर्मा ने जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो, डॉ जावेद असलम ने उस मुल्क की सरहद की निगहबान है आंखें, ग्रुप के संरक्षक पंकज पंत ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों और तरुण लोहनी ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाकर समां बांध दिया!
काशीपुर बार एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट विवेक मिश्रा ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों,. एडवोकेट अंशुमान ने मेरी आवाज सुनो प्यार का राग सुनो,एडवोकेट सुंदर सिंह ने होटो पे सच्चाई रहती है वही बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था गाकर मौजूद सैकड़ों को दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया!
कार्यक्रम के अंतिम चरण मे शहर के प्रसिद्ध गायक श्री विमल गुड़िया ने वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नौजवान होगा गाकर मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया!गीतों के बीच मे देश के मशहूर ओ मारूफ शायर जनाब इक़बाल अदीब साहब ने देश भक्ति से सराबोर शेर और ग़ज़ल के आशार प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वही लूटी, दूसरी और उभरते हुए कवि एवं शिक्षक शुभम लोहनी की कविताएं भी खूब सराही गयी!
राष्ट्रभक्ति से सराबोर इस कार्य क्रम मे अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती,अवधेश कुमार चौबे तथा नृपेंद्र चौधरी ने देश की सेनाऔर शहीद जवानों के पक्ष मे सम्बोधन करते हुए खूब प्रशांसा की!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से म्यूजिक लवर की संरक्षिका श्रीमती अलका पाल,महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सहगल,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह कश्मीर सिंह,और उमेश जोशी के अतिरिक्त वर्तमान में बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरव शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल,लखवेंदर सिंह,आलोक सिसोदिया,सनद पैगया,अरविंद सिंह,गोमती चौहान, कैलाश बिष्ट, विशाल शर्मा,केवल कुमार शर्मा, निसार अहमद, याक़ूब अली, गुलाम ख्वाजा सहित सैकड़ो गणमान्य लोगो ने शिरकत कर राष्ट्रगान का पाठ किया
कुल मिलाकर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम पूरी तरह राष्ट्र और राष्ट्रभक्त को समर्पित रहा

More in Uncategorized

Trending News