Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

ONGC Chowk accident के एक साल बाद पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, तीन को बनाया आरोपी

ONGC Chowk accident को एक साल से अधिक समय हो गया है। मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। कैंट कोतवाली पुलिस ने एक साल बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। जिसमें तीन लोगों को आरोपित बनाया है।बता दें देहरादून के ओएनजीसी चौक में 11 नवंबर 2024 को हुए हादसे में 6 जिंदगियां तेज रफ़्तार और एक कंटेनर की टक्कर के चलते खत्म हो गई। पुलिस ने के साल बीत जाने के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। जिसमें कंटेनर चालक, कंटेनर के मालिक और कंटेनर को किराये पर लेने वाले को आरोपित बनाया है। चार्जशीट में 60 गवाहों के बयान दर्ज किये गए हैं।11 नवंबर 2024 की रात 1 बजकर 30 मिनट पर ONGC चौक पर एक तेज रफ़्तार इनोवा कार सड़क में खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले की रूह कांप गई। ये वो तारीख है जिसे शायद ही देहरादून कभी भूल पायेगा। एक रात में ही सात दोस्तों की खुशियों मातम में बदल गई थी।दरअसल उस रात 7 दोस्त कार में सवार होकर घर से निकले थे। युवाओं की तेज रफ़्तार कार ONGC चौक पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भायनक थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए और कार में सवार 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि 150 मीटर के दायरे में जमीन पर सिर्फ मृतकों के अंग बिखरे हुए थे। देर रात जिसने भी उस भयानक मंजर को देखा आज भी इसका जीक्र आने पर वो सिहर उठता है।हादसे में जान गंवाने वालों में 19 साल की गुनीत, 23 साल के कुणाल कुकरेजा, 24 साल के ऋषभ जैन, 23 साल की नव्या गोयल, 24 साल के अतुल अग्रवाल और 20 साल की कामाक्षी सिंघल शामिल थी। इस हादसे में सिद्धेश अग्रवाल की किस्मत अच्छी रही की वो बच गए। लेकिन महीनों अस्पताल के बेड में रहने के बाद जब वो वापस घर लौटे तो कुछ बोल या बता पाने की स्थिती में नहीं थे। सिद्धेश वो शख्स हैं जो इस पूरी घटना के चश्मदीद हैं।हादसे वाले दिन इनोवा कार कि जिस कंटेनर से टक्कर हुई थी। उसे लेकर भी कई खुलासे हुए हैं। ये कंटेनर गाजियाबाद कि एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था, लेकिन उसके सभी दस्तावेज 2013 में ही एक्सपायर हो चुके थे। उस कंटेनर का फिटनेस सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन तीनों ही एक्सपायर थे। फिर भी वो गाजियाबाद से देहरादून तक राज्य की सीमाएं पार कर आया था। बता दें आज भी ये कंटेनर सर्किट हाउस की चौकी पर खड़ा है। जिसके पीछे कार का पिचका हुआ हिस्सा चीपका है।

यह भी पढ़ें -  शेयर मार्केट में हुआ नुकसान तो बन गया चोर, पहले रेकी फिर चोरी की घटना को देता था अंजाम- Haridwar News

बता दें कि जब इस कंटेनर को बेचा गया था तब भी इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया था। ये कंटेनर पहले गुरुग्राम की VRC लॉजिस्टिक के नाम पर था। इसके बाद इसे नरेश गौतम नाम के व्यक्ति को बेच दिया गया। नरेश ने इसे अपने नाम नहीं कराया और फिर इसे आगे मेरठ के किसी अभिषेक चौधरी को बेच दिया। उसने भी इस कंटेनर को कभी अपने नाम नहीं कराया। हादसे की रात ये कंटेनर एक होरिजॉटल ड्रिलिंग मशीन लेकर कौलागढ़ जा रहा था। इसी बीच एक तेज रफ़्तार इनोवा आकर इससे टकरा गई और दर्दनाक हादसा हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News