उत्तराखण्ड
कोविड महामारी के चलते आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
सितारगंज। शहर में आज संभागीय परिवहन कार्यालय से पर्वतन सिपाहियों ने कोविड के कारण आर्थिक रूप से परेशान वैध लाइसेंस धारी चालक, परिचालक और क्लीनर्स से मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिये मिलने वाली ₹2000 की सहायता धनराशि के लिए ऑनलाइन आवेदन का आह्वान किया।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपदा की मार से कुछ राहत देने के लिये मुख्यमंत्री रहत कोष से सहायता देने का आदेश जारी किया है जिसके चलते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशानुसार पर्वतन सिपाही शहर के सभी चालक, परिचालक और क्लीनर से उक्त सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन की बात कहते हुए संबंधित पमलेट भी बाट रहे थे। पर्वतन सिपाहियों ने यह भी बताया कि समस्त सार्वजनिक सेवायानों (प्राइवेट बस), टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, थ्री विहलर व ई-रिक्शा आदि के चालक, परिचालक व किलीनर्स को ₹2000 रुपये की आर्थिक सहायता 6 माह तक डीबीटी के माध्यम से खाते में दिया जाना हैं। इसके लिए संबंधित लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। साथ ही परिवर्तन सिपाहियों ने यह भी अनुरोध किया है कि अपना पंजीकरण निर्धारित समय पर करवा लें।
नवल किशोर पंडित