उत्तराखण्ड
पर्यटकों के लिये खुला कॉर्बेट पार्क, तय हुए नियम
रामनगर। राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते कार्बेट पार्क प्रशासन के द्वारा पार्क को बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन जिस प्रकार से मामलों में कुछ कमी आ रही है इसको देखते हुए फिर से कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पार्क को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है। जंगल सफारी के नियमों के बारे में भी प्रशासन ने जानकारी दी है।गौरतलब है कि कोरोना काल में एहतियात बरतने हेतु कॉर्बेट पार्क को मई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। लिहाजा इससे पहले कई सैलानियों ने एडवांस बुकिंग भी कराई थी। जिन्हें बाद में निराशा झेलनी पड़ी। हालांकि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा 60 हजार से अधिक सैलानियों का बुकिंग का करीब एक करोड़ रुपये लौटा दिया था।अब कोरोना के मामले कम हुए हैं। जिस कारण कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क खोलने का निर्णय लिया है। सीटीआर निदेशक राहुल के अनुसार पर्यटक अब ढेला, झिरना, बिजरानी और गर्जिया जोन में भ्रमण कर सकते हैं। जंगल सफारी के बारे में यह तय हुआ है कि पर्यटक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही जंगल सफारी करेंगे।
















