Connect with us

Uncategorized

रामनगर-जंगल से निकाल कर रेलवे तक पहुंचा ऑपरेशन मानसून. ट्रेनों में चलाया कांबिग अभियान.


ऑपरेशन मानसून के तहत विशेष सघन गश्त एवं काम्बिंग”अभियान जंगल से निकाल कर बस्तियों से होता हुआ अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के कोचो तक पहुंच गया है जहां वन विभाग की टीम ने रेल डिब्बों में सघन चेकिंग अभियान चलया, जिम कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वर्षाकाल के

दौरान लगातार सघन चेकिंग अभियान ऑपरेशन मानूसन जारी है। ऐसे में बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत विविध गश्तों यथा-विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त, हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई जा रही है ताकि वन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध प्रवेश, अवैध पातन आदि किसी भी वन अपराध की कोई सम्भावना न बनी रहें। जिसको लेकर लगातार भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग कर रहे है।


ऑपरेशन मानूसन के तहत रविवार को भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही उसके आस-पास तम्बू, टेण्ट आदि लगाकर रह रहे बाहरी एवं घूमन्तू समुदाय के व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गयी। स्थानीय व्यक्तियों से बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने हेतु एवं किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को सूचित करने हेतु सहयोग की अपील की गयी।


प्रमोद सत्यवली, रेंज कार्यालय प्रभारी द्वारा बताया गया कि बिजरानी रेंज के अर्न्तगत ऑपरेशन मानूसन सत्र में स्टाफ को विशेष सर्तकता एवं निगरानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि रेंज अर्न्तगत कोई भी क्षेत्र गश्त से वंचित न रह पाये। विशेष सर्तकता, के तहत मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूक करने, समय-समय अन्तरप्रभागीय गश्त, सयुक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है। विशेष चेकिंग अभियान में भूपेन्द्र सिंह चौहान, सरत सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र पपनै, मोहन चन्द्र उप्रेती, श्री रितेश त्रिपाठी, आदि कर्मचारी उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मंडुवे की चॉकलेट बनाएगी सेहत, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक होंगे तंदुरुस्त

More in Uncategorized

Trending News