Connect with us

उत्तराखण्ड

मॉक ड्रिल का आयोजन

टनकपुर। वर्तमान समय में हो रही लगातार भारी बारिश के दौरान लोगों को बाढ़/ नदियों / अन्य प्रकार की दुर्घटनाओ में त्वरित रेस्क्यू अभियान चालकर बचाये जाने हेतु देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के परअवेक्षण कर समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर लगातार प्रैक्टिस में रहने हेतु सभी थाना/शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम आज गुरुवार को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत अविनाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर के नेतृत्व में शारदा घाट टनकपुर में पुलिस, अग्निशमन, जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा 02 अलग-अलग घटनाओं में मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया गया । जिसके क्रम में शारदा घाट क्षेत्र में स्थित एक मकान में आग लगने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर मकान मे लगी आग को बुझाया गया तथा दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

जनपद मे लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बह गया था जिसको पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर डूबते हुए घायल व्यक्ति को बचाया गया।

पुलिस टीम में चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर, अमर सिंह अधिकारी अग्निशमन अधिकारी टनकपुर, पुलिस, अग्निशमन, जल पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए अच्छी खबर : उत्तराखंड में दिसंबर में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इस तरह करें आवेदन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News