Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एक दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला का आयोजन

भीमताल/नैनीताल। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के क्रम में शनिवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण सड़क कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में सड़क से संबंधित अद्यतन जानकारी मार्गों के चयन की वैज्ञानिक जानकारी, मार्ग निर्माण, तकनीकी ओमास, सामुदायिक अनुबंध मार्ग, निरीक्षण ही मार्ग के अतिरिक्त विगत दो दशकों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।

कार्यशाला में कोविड-19 के दृष्टिगत तीसरी लहर की संभावनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक बचाव एवं सैनिटाइजर मास्क आदि के उपयोग के जनपद स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के अतिरिक्त आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में इंजीनियर एचके कटिहार अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई तथा अधिशासी अभियन्ता के एस बिष्ट पीएमजीएसवाई, अजय वर्मा, मीना भट्ट द्वारा विभिन्न विषयों में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश बिष्ट तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 तिवारी द्वारा कार्यशाला में पीएमजीएसवाई द्वारा जनपद नैनीताल में संचालित कार्यों के संबंध में की गई कार्यों की सराहना व्यक्त करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता की आवश्यकता बताई गई। कार्यशाला का संचालन सहायक अभियंता राजकमल पीएमजीएसवाई द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नें देहरादून में विभाग के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ आदर्श चंपावत मैं प्रस्तावित परियोजनाओं की करी समीक्षा, वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी नें गोवंशीय व गौशालाओं के बारे में कराया अवगत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News