कुमाऊँ
स्वास्थ्य केंद्र खेती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दन्या, अल्मोड़ा। स्वतंत्रता वर्षगांठ के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय पेटशॉल, स्वर्गीय चंद्रकला उप्रेती स्मृति व स्वास्थ्य विभाग धौलादेवी की ओर से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व स्वास्थ्य निदेशक एलएम उप्रेती ने किया।
डॉ उप्रेती ने महिलाओं को स्वच्छता अपनाने तथा विशेष रुप से मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड का उपयोग करने की सलाह दी जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा के माध्यम से वितरित किया जा रहा है । उच्च रक्तचाप, डायबिटीज का समय से निदान नही किया गया तो अन्य बीमारियां जैसे कि दिल की बीमारी, हार्टअटैक ,गुर्दे की बीमारी ,लकवा पड जाना ,आदि से बचा जा सकता है। वर्षा काल में स्वच्छ और उबला हुआ पानी उपयोग करने से जल जनित रोग से बचा जा सकता है जैसे कि पीलिया टाइफाइड आदि ।स्वामी विवेकानंद मिशन के डॉक्टर बी एस पिलखवाल ने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने व ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की अच्छी पहल बताई। वही महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए देरी उद्योग लगवाने की मांग रखी।
शिविर में डॉक्टर लिली उप्रेती रेडियो लार्जेस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली के द्वारा मोबाइल से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरुक किया। बताया कि किस प्रकार स्वयं अपना परीक्षण करें तथा समय पर चिकित्सक की सलाह लें। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड नियमो को शक्ति से पालन करना जरूरी है। 78 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश पाठक चार किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर चिकित्सा केंद्र में टीका लगाया। शिविर में कोवैक्सीन तथा कोबिशील्ड के कुल 160लोगों का टीकाकरण किया। क्षेत्र के 86 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसिस्ट राकेश जोशी, एनएनएम खेती गीता बृजवाल, एएनएम ज्योति यादव ,दिवाकर उप्रेती, सहायक अध्यापक सिद्धि,जनार्दन उप्रेती, जीवन चंद्र, जीवन सिंह राणा द्वारा शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्राम प्रधान ममता पांडे, गोकुल पांडे ,समाजसेवी मनोज पाठक, कमल उपरेती, मोहन राम, हेमा पांडे , आनंद राम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, विवेकानंद चिकित्सालय प्रबंधक जगदीश चम्याल, महेश नेगी फार्मासिस्ट, भुवन प्रसाद,भुवन पेठशाली सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।