कुमाऊँ
घर से निकली नाबालिक लापता लड़की बरामद
हल्द्वानी। पुलिस ने लापता हुई किशोरी व महिला को उसके बच्चों के साथ बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार वसंत विहार मुखानी में किराये में रहने वाले राम कृष्ण जोशी ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री रितिका की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि वह बीती 1 जनवरी को सहेलियों के साथ नैनीताल जाने की बात कहकर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर तलाश करते हुए किशोरी को सीसीटीवी कैमरों की मदद से बरामद कर लिया गया। उधर पुलिस ने बच्चों के साथ घर से बिना बताये गई महिला को भी बरामद कर लिया है। सूरज मौर्या पुत्र शिवचरण मौर्या निवासी लाल सिंह कॉलोनी ऊंचापुल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रीति मौर्या 28 दिसम्बर को दो बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गइ है। इस पर पुलिस ने तलाश करते हुए तीनों को मिलक के ग्राम नोहरे से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।