Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

राज्य में 26 हजार से ज्यादा लोगों ने 1 हफ्ते में कोरोना को हराया

राज्य में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और आप सब जानते हैं कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज़ चैनल पर अक्सर कोरोना वायरस के द्वारा मरे हुए लोगों के बारे में बताया जा रहा है और जिसकी वजह से लोगों में कोरोना का डर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इसी डर के कारण लोगों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती जा रही है और ऐसे में लोगों के बीच सकारात्मक खबरें जानी भी जरूरी है। बहुत सारे लोग कोरोना मात भी रहे हैं।

जिसकी वजह से लोग सकारात्मक प्रभाव पड़े बता दे कि पिछले एक हफ्ते में उत्तराखंड में 26448 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों ने बीमारी को हराया है। वहीं मंगलवार को राज्य में 7028 मामले आए हैं, जबकि 85 मरीजों की मौत भी हुई है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिंहनगर में 833, नैनीताल में 819 व हरिद्वार में 657, पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ में 231, बागेश्वर में 215, टिहरी गढ़वाल में 200, अल्मोड़ा में 170, चंपावत में 163, उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 व रुद्रप्रयाग में 135 मामले आए हैं। मंगलवार को 5696 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के दो लाख चार हजार 51 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख 40 हजार 184 लोग स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल राज्य में 56627 पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 3015 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए 12 जिलों में 279 इलाके सील किए गए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 64 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां शहर में 48 इलाके सील हैं। जबकि विकासनगर में 6 कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में सुमन विहार, ग्राम श्यामपुर समेत 5 कंटेनमेंट जोन हैं। डोईवाला और कालसी में दो-दो कंटेनमेंट जोन हैं। त्यूनी में भी एक कंटेनमेंट जोन है। अब हरिद्वार जिले का हाल जान लेते हैं। यहां रुड़की में चार इलाके सील हैं। हरिद्वार शहर में 5 और भगवानपुर में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नैनीताल में कुल 43 कंटेनमेंट जोन हैं। हल्द्वानी में 38, नैनीताल में 2 और रामनगर में 2 कंटेनमेंट जोन हैं।

यह भी पढ़ें -  ज्वैलर्स तथा शराब की दुकान में सेंधमारी कर सिलसिलेवार चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आया पुलिस की गिरफ्त में
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News