उत्तराखण्ड
80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर उत्तराखंड पहुँची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
कोरोना काल में उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण किसी व्यक्ति की जान ना जाए , इसको लेकर एक बड़ी राहत बड़ी खबर सामने आ रही है राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन हेतु अनुरोध किया था। इसके बाद 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उत्तराखंड पहुंची इस ऑक्सीजन गैस को एम्स ऋषिकेश समेत विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे गए गोदामों पर स्टोर किया जाए और फिर जरूरत के हिसाब से विभिन्न हॉस्पिटलों में आपूर्ति होगी।ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर गठित विशेष टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है।
नोडल अधिकारी रंजीत सिन्हा ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की ओर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की मिल गई है। ऑक्सीजन के आवंटन के लिए जिलेवार ब्योरा तैयार कर लिया गया है और मांग के हिसाब से दी जाएगी।उन्होंने बताया कि कई जगहों पर नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही मौजूदा ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है। फिलहाल राज्य में ऑक्सीजन की बहुत अधिक किल्लत नहीं है। भविष्य में ऑक्सीजन गैस की भी किल्लत को रोकने का काम किया जा रहा है।