कुमाऊँ
पहाड़ को बचाने के लिए मैदान में हूं पान सिंह
स्याल्दे। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने पान सिंह रावत के पक्ष में घुघुति,बबुलिया, वल्मरा ,गैरखेत,जौरासी,घन्याल आदि गांवों में जनसंपर्क किया । प्रचार जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रत्याशी पान सिंह रावत ने कहा कि जहां भाजपा कांग्रेस विधायक बनने के लिए वोट मांग रहे हैं मैं गैरसैंण राजधानी बनाने , पहाड़ को बचाने के लिए मैदान में हूं भाजपा कांग्रेस ने 20साल में उत्तराखंड को कंगाल बना दिया है बिकास का सारा धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं हैं इसलिए भाजपा कांग्रेस को उनकी नाकामियों के लिए सबक सिखाना जरूरी है।
प्रचार अभियान में शामिल उक्रांद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि जनता भाजपा कांग्रेस से नाराज़ है जिसका लाभ उक्रांद समर्थित प्रत्याशी पान सिंह रावत को मिल रहा है जनता स्वयं पनदा के पक्ष में लामबंद हो रही है सल्ट उपचुनाव ऐतिहासिक परिणाम की ओर अग्रसर हो रहा है मोहन उपाध्याय के नेतृत्व में एक और उक्रांद कार्यकर्ताओं की टीम ने सदे, देघाट,सराईखेत क्षेत्र में पानसिंह रावत के लिए वोट मांगे आज पान सिंह रावत के सांथ प्रचार अभियान में उक्रांद उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराजबनौला, युवा जिलाध्यक्ष त्रिलोक बिष्ट,युवा जिला महामंत्री कमलेश जोशी ,जिला महामंत्री उमेश कांडपाल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत,पूरन सिंह, रमेश शर्मा, दीपक रावत, ललित रावत,तारारावत,मुकेश बिष्ट बाबी रावत आदि सम्मिलित रहे ।