Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मिशन हौसले पर आश लगाए बुर्जुग के द्वार राशन किट लेकर पहॅुची अल्मोड़ा पुलिस

खुशी की छलकती आंखों से मिशन हौसला का किया आभार

फरियादी की एक काॅल पर प्रभारी निरीक्षक ने लमगड़ा भेजी दवा,

अल्मोडा। कोरोना काल मित्र पुलिस मिशन हौसले” के तहत बुजुर्ग लोगों की हर संभव मदद कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस टीम इस अभियान को सफल बना रही है।कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना मिली कि सिकुड़ा बैण्ड के पास पंचायत घर में एक असहाय बुर्जुग जो कि अकेले निवास कर रहे हैं, एवं परिजनों द्वारा उनकी कोई खबर नहीं ली जा रही है एवं उन्हें खाद्य सामग्री व सब्जी आदि की आवश्यकता है।

इस पर प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर बुजुर्ग को राशन/सब्जी आदि सामग्री देते हुए, कुशलक्षेम पूछी और मदद का भरौसा दिलाया। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आस-पास के लोगों के जरिये काॅल करने को कहा गया। मिशन हौसले को अपने साथ पाकर बुजुर्ग के खुशी के आंसू झलक गए एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इधर फरियादी की एक काॅल पर प्रभारी निरीक्षक ने भेजी दवा, लमगड़ा पुलिस ने पैदल जाकर 05 लोगों की दवाईयाॅ पहॅुचाई उनके घर, मिशन हौसले का किया आभार

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाई गयी “मिशन हौसला” पहल को सफल बनाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट सबसे ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है समस्त पुलिस बल अपने कर्तव्यों के साथ ही प्रत्येक जरूरतमन्दों की फरियाद पर उनकी मदद करें, परिणामस्वरूप पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस की सेवा हेतु हर सम्भव मदद की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार को दलीप सिंह रौतेला द्वारा बताया गया कि उनके परिवार में 05 लोग बीमार हैं। जिन्हें आवश्यक दवाईयों की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा डाॅ0 से सम्पर्क कर अल्मोड़ा से दवाईयाॅ लमगड़ा थाना भिजवाई गयी। जिसे का0 गोविन्द एवं का0 विजय कुमार द्वारा सड़क मार्ग से 04 किलोमीटर पैदल दूर द्युली रौतेला गाॅव फरियादियों को दवा उपलब्ध करा आये। कर्फ्यू के दौरान पाॅच लोगों की दवाइयाॅ उनके घर तक पहॅुचाने में अल्मोड़ा पुलिस के मिशन हौसले की सराहना चारों तरफ सराहना की गयी।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News