Connect with us

उत्तराखण्ड

पैठाणी में दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में जा रही कार खाई में गिरी, चालक की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में एक दुखद सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। यह हादसा पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर मलुंड के पास देवखोली के समीप उस समय हुआ, जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार चालक धर्मेंद्र चौधरी, जिनकी उम्र 45 वर्ष थी और जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले थे, की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य सभी यात्री घायल हो गए। बताया गया है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पैठाणी थानाध्यक्ष सुनील रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में सरिता देवी, सोनाक्षी, सोनिया, आरती, आरूषी, पारू देवी, सुनंदा और अनिकेत घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सबसे पहले श्रीनगर सीएचसी पैठाणी लाया गया।

चूंकि घायलों की हालत गंभीर थी, इसलिए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें तुरंत श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।

इस हादसे से शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। वहीं, पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहलगाम आतंकी हमले में नाम पूछकर गोली मारने वाले आंतकी आसिफ का घर विसफोट से उड़ाया

More in उत्तराखण्ड

Trending News