Connect with us

उत्तराखण्ड

पौड़ी में फिर दर्दनाक हादसा, पिकअप 180 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। धुमाकोट के राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारा (भटेरा) में यह हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन सरिया और सीमेंट लेकर ग्राम सलाना की ओर जा रहा था। रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार विनोद सिंह रावत (40 वर्ष), पुत्र खुशाल सिंह, निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक भूपेंद्र सिंह (56 वर्ष), पुत्र छ्वान सिंह, निवासी ग्राम परकंडाई (धुमाकोट) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।

गौरतलब है कि जनपद पौड़ी में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। यातायात नियमों के पालन और सतर्कता बरतने की अपील आम जनमानस से की जा रही है, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News