Connect with us

Uncategorized

नैनीताल : मां की उंगली पकड़ कर चल रहे मासूम की दर्दनाक मौत

नैनीताल : खैरना में मां की अंगुली पकड़कर सड़क किनारे जा रहे मासूम को बुलेट सवार अपने साथ कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। घटना से परिजनों में मातम है। दुर्घटना में बच्चे की मां और बुलेट सवार भी चोटिल हो गया।पुलिस के अनुसार 13 अगस्त को बड़सीला गडस्यारी जिला अल्मोड़ा निवासी हिमांशु कुमार आशा देवी के (सात) पुत्र संतोष राम अपनी मां आशा देवी के संग खैरना आया हुआ था। दोपहर में मां-बेटे सड़क से होते हुए कहीं जा रहे थे। बेटे ने मां की अंगुली पकड़ी थी। इसी बीच पीछे से एक बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलते हुए आई जिसने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में मां दूर गिर गई जबकि मासूम को बुलेट सवार के साथ कुछ दूरी तक घसीटता हुआ चले गया। इससे मासूम के सिर व पीठ पर गंभीर चोट आई। स्थानीय अस्पताल में पहुंचाने के बाद मासूम को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। एसटीएच के बाद उसे निजी अस्पताल भेजा गया।शुक्रवार को मासूम ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिमांशु की मां आशा देवी का भी हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि अब तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

More in Uncategorized

Trending News