Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ पहुंची कांग्रेस नेता ज्योति रौतेला, पीएम मोदी के दौरे के चलते पुलिस ने किया नजरबंद


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी पिथौरागढ़ में मौजूद है। पीएम मोदी के दौरे के चलते पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता को नजरबंद कर दिया है।


कांग्रेस नेता ज्योति रौतेला का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं वहां विपक्ष नहीं हो सकता है क्या। कांग्रेस नेता ने पुलिस की इस कार्रवाई को बहुत ही निंदनीय बताया है।


बता दें गुरुवार को ज्योति रौतेला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी के घर पहुंची थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ज्योति रौतेला को नजरबंद कर दिया है। पुलिस को अंदेशा था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जा सकता है।


विरोध की संभावना को देखते हुए पुलिस ने ज्योति रौतेला को नजरबंद कर दिया है। ज्योति रौतेला ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जहां प्रधानमंत्री होंगे वहां विपक्ष के नेता नहीं जा सकते हैं। वह सुबह घर में सोए हुए थे अचानक पुलिस का इस तरह से आकर कार्रवाई करना बहुत गलत है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News