Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पंचायत उपचुनाव ब्रेकिंग : जखोली बजीरा जिला पंचायत सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, चुनाव हुआ रोचक

रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली की बजीरा लस्या वार्ड 8 सीट पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्या विमला बुटोला के आकस्मिक निधन के बाद इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत सदस्यों के 18 वार्ड हैं। अकेले बजीरा-लस्या वार्ड 8 में लगभग 12 हजार मतदाता हैं।
ओबीसी आरक्षित इस सीट पर भाजपा ने पिछले आम पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी से महज 39 मतों से हारी नीता बुटोला पर पुनः दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नीलम बुटोला नए चेहरे के तौर पर पहली बार मैदान में उतरी हैं। पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर श्वेता घिल्डियाल तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन उनको हाल ही में शिक्षिका के पद पर बागेश्वर जिले में नियुक्ति मिल चुकी है, जिस कारण वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं।ऐसे में जिला पंचायत उपचुनाव भाजपा के लिए भी बड़ी चुनौती है। क्योंकि पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नीता बुटोला निर्दलीय प्रत्याशी विमला बुटोला से महज 39 मतों से हारी हैं। जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी की घर-घर में पकड़ है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी को दिवंगत जिला पंचायत सदस्य विमला बुटोला के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलते दिख रहा है।बजीरा वार्ड 8 से पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता विजयी भी होती तो भी उनका इस्तीफा देना तय था, क्योंकि शिक्षा विभाग में उनकी सरकारी नौकरी लग गई।ऐसे में अपने करियर को देखते हुए उनका इस्तीफा तय था।बहरहाल इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा है। दोनों ही प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ताज किसके सर सजता है।
आगामी 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को मतगणना होनी है, उसी दिन इन दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

More in Uncategorized

Trending News