कुमाऊँ
तल्ला विशुवा के तोक काला पहाड़ में पानी की विकट समस्या
रानीखेत। विकास खण्ड ताड़ीखेत के ग्राम तल्ला विशुवा के तोक काला पहाड़ में रहने वाले लोगों ने पेयजल समस्या के लिए उप जिलाधिकारी रानीखेत को एक ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव के तोक के लिए वर्ष 2000 में पेयजल योजना का निर्माण जल निगम रानीखेत द्वारा किया गया, जिसके उपरांत योजना के रख रखाव के लिए जल संस्थान चिलियानौला को हस्तांतरित कर दिया गया। उस समय तोक में 5 परिवार इस योजना का लाभ लेते थे। वर्तमान में यहां लगभग 30 परिवार रह रहे है, तोक में परिवार बढ़ने के कारण और मुख्य पाइप लाइन से टंकी में पानी पहुंचने से पहले जल संस्थान द्वारा आस पास की बस्तियों में पानी के कनेक्शन वितरण करने के कारण तोक में रहने वाले परिवारों तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस कारण तोक वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम विकास एवं जन सेवा संगठन के अथक प्रयासों तथा पत्रचारों के उपरांत उत्तराखण्ड जल संस्थान चिलियानौला द्वारा 2017 में उत्तराखंड पेयजल निगम रानीखेत से जलाशय निर्माण हेतु अनुरोध किया गया। पेयजल निगम द्वारा जिला योजना में जलाशय निर्माण का कार्य 2018 में किया गया। जहां पर लगभग 20 हज़ार लीटर के जलाशय की ज़रूरत थी, वहां पर जल निगम द्वारा 5 हज़ार लीटर के जलाशय का निर्माण कर दिया गया। लेकिन उस जलाशय से आगे की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई। इस जलाशय को बने लगभग 3 वर्ष के उपरांत भी जलाशय लावारिस पड़ा हुआ है। जल निगम व जल संस्थान दोनों विभागों से बार बार पत्राचार एवं मौखिक अनुरोध करने के उपरांत भी जलाशय से आगे की पाइपलाइन तथा पेयजल संकट दूर करने के बजाय दोनो विभाग एक दूसरे पर दोषारोपण कर कार्य को टालते रहे है।
जहां एक ओर भारत सरकार द्वारा हर घर नल हर घर जल के कार्यक्रम की योजनाएं बनाई जा रही हैं और प्रधानमंत्री द्वारा जोर देकर कहा जा रहा है कि कोई भी परिवार जल से वंचित नहीं रहेगा, वहीं तल्ला विशुवा के तोक काला पहाड़ वासियों को जल से वंचित रखा जा रहा है। तोक वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से उप जिला अधिकारी रानीखेत से अनुरोध किया है कि इस स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही कर पेयजल निगम एवं जल संस्थान को निर्देशित कर तोक में पेयजल उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालों में ग्राम विकास संगठन सचिव चन्द्रादत्त जोशी, कैप्टन प्रकाश चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र जोशी, मोहन नेगी, और सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बलवंत सिंह रावत














