कुमाऊँ
माँ-बाप के नाम पर कलंक- बेच दिया नाबालिक लड़कियों को
पिथौरागढ़। मां बाप के नामपर कलंकित करने का एक सनसनीखेज मामला जनपद पिथौरागढ़ से उजागर हुआ है। यहां एक कलयुगी दम्पत्ति ने रिश्तों को तार-तार करते हुए दलाल के माध्यम से अपनी ही 12 और 14 साल की दो नाबालिक लड़कियों को 90 हजार रुपये में राजस्थान के कुछ लोगों के हाथ बेच दिया। स्कार्पियों से इनको राजस्थान ले जाते समय एचोली (पिथौरागढ़) में वाहन चैकिग के दौरान ये मानव तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने राजस्थान के राहुल यादव, तुलसी चौधरी, बनबसा निवासी वाहन चालक सनी और पिथौरागढ़ के सल्ला चिंगरी निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू सहित लड़कियों माता पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लड़कियों की मां को 10 हजार सौतेले पिता को 30 हजार और नाबालिगों का सौदा करने वाले दलालों से 50 हजार रूपये दिये थे। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख से अधिक की रकम बरामद की है। नाबालिक लड़कियों को उज्जवला पुनर्ववास केन्द्र भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों की सौतेली माँ इससे पहले पांच शादी कर चुकी है।