कुमाऊँ
पार्क की गई कार का टायर चोर दिया, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव स्थित गोविंदपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए पकड़ा गया। चोर ने सुबह के समय खड़ी कार का टायर ही चोरी कर लिया। चोरी करने के बाद से फरार होने तक की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है।
भोटिया पड़ाव चौकी से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर चोर ने चोरी को अंजाम दिया। यहां कार स्वामी ने अपनी कार पार्क की हुई थी। सुबह के समय चोर यहां आया और कार का टायर निकालने लगा। इतने में कार स्वामी को आवाज आई तो वे बाहर आ गए।हालांकि तब तक चोर कार का टायर लेकर फरार हो गया। कार के टायर की चोरी की ये घटना पुलिस के पास पहुंची है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि हाल ही में जेल से पैरोल पर छूटे कैदी या किसी नशेड़ी की ये हरकत हो सकती है। छानबीन की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।