Connect with us

Uncategorized

मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत, महिला बेस अस्पताल में मिलेगी पार्किंग की सुविधा

उत्तराखंड सरकार की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है। हल्द्वानी स्थित महिला अस्पताल में 50 बेड के नए भवन के साथ अब पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी।
करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री की विकासशील सोच और शासन की तत्परता के चलते अब इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है।
मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में डीएम की पहल के बाद अब इस पर ठोस कार्रवाई शुरू हो गई है। पार्किंग सुविधा जुड़ने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। यह निर्णय न सिर्फ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री आम जनता की ज़रूरतों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी

More in Uncategorized

Trending News