कुमाऊँ
साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने खाली प्लॉटों पर लगाये पौधे
हल्द्वानी। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आज यहां ऊंचापुल क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों पर पौधारोपण किया, ताकि लोग खाली पड़े प्लाटों में कूड़ा ना डालें। संस्था का उद्देश्य है पौधे लगाकर वातावरण भी शुद्ध हो और हरियाली भी बने रहे।इसलिए खाली पड़े प्लाटों का लाभ लेने हेतु फलदार पौधे लगाए गए। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षक लीला मनराल, कमला जोशी, रमेश चंद्र , कंचन शर्मा,हेमा चिलवाल, पुष्पा उप्रेती, लीला कोठारी, उर्मिला परिहार, बीना पाठक, बिमला कान्डपाल, रीता पाण्डे, मधु बिष्ट, ममता जोशी, गीता पन्त , दीपा जोशी,शन्जू भाकुनी आदि सभी ने पौधारोपण में पूरा सहयोग दिया।