कुमाऊँ
साथी हाथ बढ़ाना सेवा संस्था ने शिलाई मशीन भेंट की
हल्द्वानी। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा आज कोविड काल में निर्धन परिवार की 10 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिलाई प्रशिक्षण दिया । इसके साथ ही स्वालम्बि बनाने हेतु जरुरत मन्द महिलाओं को शिलाई मशीन वितरित की गई।
विदित हो कि साथी हाथ बढ़ाना सेवा संस्था समय-समय पर जरुरत मन्दो की सहायता हेतु तत्पर रहती है। संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, कमला जोशी,दीपा जोशी कन्चन शर्मा , हेमा चिलवाल, लीला मनराल, रीता पाण्डे, मधु बिष्ट व समस्त संस्था द्वारा महिलाओं को भेंट स्वरूप प्रशिक्षण तथा मशीन दी हैं।