Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पवनदीप के पिता ने पवनदीप के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर का किया खंडन

चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद से उनके चाहने वालों में काफी निराशा सामने आई है और इसी बीच खबर सामने आई है वहां पर की पिता ने इस तरह की खबर होने का खंडन किया है और कहा है कि एक झूठी खबर है बता दें कि दो दिन पूर्व यह खबरें आई थी कि इंडियन आइडल के स्टार परफॉर्मर पवनदीप राजन को कोरोना हो गया है। लिहाजा खबरें इसलिए भी तूल पकड़ रही थी कि क्योंकि शो के होस्ट आदित्य नारायण पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनके बदले अब शो की होस्टिंग का जिम्मा जय भानुशाली को दिया गया है.सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक एक तरफ यह कहा जा रहा था कि पवनदीप अपने होटल रूम से ही प्रस्तुति देंगे तो वहीं सूत्र यह भी कह रहे थे कि इंडियन आइडल की शूटिंग रोक दी जाएगी। मगर अब पवनदीप राजन के पिता ने खबरों का खंडन किया है।

बता दें कि पवनदीप राजन अभी मुंबई में हैं।पवनदीप के पिता चंपावत निवासी सुरेश राजन का कहना है कि इस तरह की खबरों पर ध्यान ना दिया जाए, यह सभी भ्रामक खबरें हैं। उन्होंने बताया कि पवनदीप को दो दिन बुखार ज़रूर रहा था। मगर जब कोरोना जांच की गई तो पता लगा कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है। इसलिए यह सभी झूठी खबरें हैं।आपको बता दें कि पवनदीप राजन इंडियन आइडल शो की जान कहे जाते हैं। पवनदीप की हर प्रस्तुति में उनका एक नया अंदाज़ देखने को मिलता है। यही वजह है कि बड़ी से बड़ी हस्ती भी आकर पवनदीप की मुरीद हुए बिना और उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाती।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत

लाजमी है कि पवनदीप के व्यवहार, अंदाज़, गायकी, हुनर और पहाड़ को आगे बढ़ाने की सोच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उत्तराखंड वासियों को उम्मीद है कि पवनदीप ही शो को जीतेंगे। बता दें कि पवनदीप को देशभर से अच्छे वोट मिल रहे हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News