Connect with us

Uncategorized

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन 70 क्षेत्रों में लोग कर रहे आवेदन

मीनाक्षी

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के तहत जावेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत लोग 70 क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं की 1 लाख से लेकर 25 लाख तक की वित्तीय सहायता के साथ सब्सिडी भी मिलेगी। वेबसाइट Msy.uk.gov.in के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन उद्यम के लिए कर सकते हैं आवेदन आयुर्वेदिक उद्योग, फूड प्रोडक्ट, राइस सेलर मिल, पैकेजिंग मैटेरियल, आटा चक्की, लकड़ी फर्नीचर, मसाला उद्योग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, इंजीनियरिंग वर्क्स, मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम उत्पादन, टैक्सी, फल संरक्षण, डेयरी उत्पाद टेंट हाउस, सीमेंट ब्लॉक, रेडीमेड गारमेंट, स्टील फैब्रिकेशन वर्क, साइबर कैफे, हैंडीक्राफ्ट आइटम ज्वेलरी, लॉकिंग टाइल्स, बिस्किट, पोहा, एलईडी बल्ब, इलेक्ट्रानिक आयटम, इलेक्ट्रिक वापर, फैन, बुटीक, टेलरिंग, सिलाई कढ़ाई, आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित 70 कार्यों के लिए 725 का लक्ष्य अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2 के लिए इस बार जिले को 725 का लक्ष्य मिला है। इसके तहत जिला उद्योग केन्द्र को 580 एवं जिला खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग के तहत 145 लोगों को योजनाओं के तहत चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लक्ष्य दिया गया है। कोट मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2 के लिए नैनीताल जिले में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोगों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, ताकि उनको लाभ मिल सके। पल्लवी गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नैनीताल

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी का हवाई निरीक्षण, बोले– हर पीड़ित तक पहुंचेगी मदद

More in Uncategorized

Trending News