उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धांलुओं की टनकपुर में उमड़ी भीड़,टेक्सी वाहन पड़े कम
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – उत्तर प्रदेश और पडोसी देश नेपाल का सुप्रसिद्ध कहे जाने वाले माँ पूर्णागिरि मेले में एक बार फिर से रौनक लोट आई है मंगलवार दोपहर के बाद से ही श्रद्धांलुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़नें लगी अचानक उमड़ी भीड़ के कारण मेला मार्ग पर चलने वाले टेक्सी वाहन भी कम पड़ गए अनुमानित तौर पर बताया जा रहा की दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक लगभग बीस हज़ार श्रद्धालुओं की भीड़ टनकपुर में उमड़ी बता दें माँ पूर्णागिरि धाम में कुल 35 बसें और 150 मैक्सी वाहन संचालित हैं इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टिगत पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेउत्तर प्रदेश से टनकपुर पहुंचें श्रद्धांलू नें बताया माँ पूर्णागिरि धाम में जाने वाले श्रद्धांलुओं की अधिक भीड़ होने के कारण हम लोगों को टेक्सी वाहन नहीं मिल पा रहे हैं जिस वजह से काफी असुविधा हो रही है