कुमाऊँ
सीएचसी में संदिग्ध लोगों का आरटीपीसीआर विधि से सैम्पल जांच
मुनस्यारी। सीएचसी मुनस्यारी के सौजन्य से बमनगांव,क्वीटी विकास खंड मुनस्यारी में 39 कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों का आरटीपीसीआर विधि से सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया एवं 1 संदिग्ध व्यक्ति का रैपिट टेस्ट करने के उपरान्त कोरोना पाज़िटिव मिला जिन्हें होम आईशोलेन में रहने एवं होम आईशोलेशन के प्रोटोकाल की जानकारी दी गयी। क्षेत्र के नोडल अधिकारी डाॅ राजन मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्साधिकारी डां रविन्द्र सिंह के द्वारा संदिग्ध व्योक्तियो की जांच की गयी मेडिकल टीम में फार्मशिष्ट श्री त्रिभुवन सिंह रावत,श्री दुर्गा सिह राणा,श्री पंकज कुमार,एएफ श्रीमती पुष्पा राणा,आशा श्रीमती पुष्पा द्विवेदी शामिल रही।राप्रावि बमनगांव गूंठ में आयोजित सैम्पलिंग शिविर में ग्राम प्रधान श्री दुर्गा राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहयोग किया।ज्ञात हो कि बमनगांव गूंठ में पहले से एक व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव है जिन्हें होम आईशोलेट किया गया है साथ ही प्राथमिक संपर्क में आये लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है आज तिथि तक सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है किसी को भी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है डां राजन मिश्रा के देखरेख में संदिग्ध लोगों पर बराबर निगरानी रखी जा रही है।क्षेत्र की आशा श्रीमती पुष्पा द्विवेदी के द्वारा कोरोना योद्धा के रुप में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।
















