Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नैनीताल-नाबालिग से दुष्कर्म पर फूटा जनआक्रोश, आज बाजार यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद, सड़कों पर उतरे लोग

नैनीताल – नगर में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में जनाक्रोश की लहर दौड़ गई है। बुधवार देर शाम घटना की जानकारी सामने आने के बाद गुरुवार को शहरवासी सड़क पर उतर आए। तल्लीताल और मल्लीताल के बाजार पूरी तरह बंद हैं, वहीं पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए हैं। घटना के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने तल्लीताल से कमिश्नरी तक मार्च किया और कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगे, जो हाल की पहलगाम आतंकी घटना से उपजा आक्रोश भी दर्शाता है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, बच्ची को सोमवार रात करीब 8:30 बजे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया, तभी लोगों को घटना की जानकारी मिली और कोतवाली के बाहर भीड़ जुटने लगी। व्यापारियों ने विरोधस्वरूप दुकानें बंद रखीं, जिससे पर्यटकों को भोजन-पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की। नगर के सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस भी एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन शहर का माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में निजी टैंकरों के रेट हुए फिक्स, तय शुल्क से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे

More in Uncategorized

Trending News