कुमाऊँ
वाहन चलाते समय फोन में बात करने वालों पर होगी बड़ी कार्यवाही:नंद किशोर
हल्द्वानी। अकसर लोग वाहन चलाते समय भी फोन को नहीं छोड़ते हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ आर टी ओ प्रवर्तन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस जफ़्त कर दिया जायेगा।
आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने कहा कि वाहन चलाते समय फोन पर बात करना बहुत महंगा पड़ सकता है। उन्होंने कहा ऐसे परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए थमा देते हैं। बता दें कि मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाते समय आए दिन कई सड़क हादसे हो चुके हैं , लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। लोग वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं। परिवहन विभाग ऐसों लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
आरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया विशेष जांच अभियान के दौरान अगर कोई नाबालिग बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो परिजनों से न सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, वरन एक साल के लिए गाड़ी का परमिट भी निलंबित कर दिया जाएगा। साथ ही नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र होने तक ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।














