कुमाऊँ
आदमखोर गुलदार को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर । पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 09 सुखिढांग में लगातार खूंखार गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर आदमखोर गुलदार पकड़ने की मांग की। वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आदमखोर गुलदार को लेकर क्षेत्रवासी लोगों का आवजाही करना एवं रहना मुश्किल हो गया है प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया जल्द विभाग ने गुलदार को नही पकड़ा तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।





























