उत्तराखण्ड
रुद्रपुर मुख्य बाजार में गंदगी के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
रुद्रपुर। मुख्य बाजार में गंदगी के विरोध में व्यापार मंडल ने आज धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा का कहना है कि मुख्य बाजार में शौचालय से दुर्गंध उठ रही है। व्यापारियों और बाजार में आने वाले ग्राहकों का इससे बुरा हाल है।
लोग मुंह पर कपड़ा लगाकर गुजरते हैं, ऐसे में व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, बावजूद कोई सुनवाई नहीं कर रहा। आरोप लगाया कि आज तक मुख्य बाजार में नाले नालियों की सफाई न होने से यह पूरी तरह गंदगी से बजबजा रहे हैं।इनका गंदा पानी बाहर सड़क पर और दुकानों में भर रहा है।
नगर निगम से शिकायत पर शौचालय सही भी कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी है, दुर्गंध से बचने के लिए व्यापारी दिनभर शौचालय में पानी डालते रहते हैं और जलभराव रोकने के लिए मिट्टी।
व्यापारियों ने कहा कि अगर नगर निगम के मेयर, एमएनए और अन्य अधिकारी काम नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ दें। उन्होंने समस्या का हल न होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।