Uncategorized
12सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन
दन्या । 12सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकृत्यों ने सीएचसी धौलादेवी में धरना प्रदर्शन किया। जिसमे विकास खंड की सभी आशा कार्यकृत्यों की उपस्थित रही।
आशा कार्यकृत्यों ने सीएचसी धौलादेवी चिकित्सा प्रभारी बीबी जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।
धरने में मीना जोशी, पुष्पा जोशी, सरस्वती, रीता रावत, हेमा जोशी, निर्मला जोशी, मीना जोशी, पुष्पा पांडे, चंपा जोशी, गीता महरा, पूजा पांडे सहित तमाम कार्यकृत्यों की उपस्थिति रही।
















