Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लगातार हुई बारिश से पेयजल लाइन ध्वस्त, प्राकृतिक स्रोतों से हो रही आपूर्ति

दन्या (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह तक लगातार हुई बारिश से क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए प्राकृतिक स्रोतों से आपूर्ति की जा रही है।
विकास खंड धौलादेवी में क्षतिग्रस्त पेयजल स्रोतों में दन्या पेयजल योजना, मुनोली पेयजल योजना, भनोली स्वाड़ी पेयजल, ध्याड़ी पेयजल योजना दयोलिबगड पेयजल योजना, काभड़ी पेयजल योजना, आरासलपड पेयजल योजना, सिलड़ी बिरकोल मिरगाव पेयजल योजना, पपोली ध्याड़ी पेयजल योजना, गोसाडी मानू पेयजल योजना,फाराकोली पेयजल योजना,कोटूडा सागड पेयजल योजना, खाडिंग कोटूडा पेयजल योजन,रंगोड़ी तल्ली भैसाडी पेजयल योजना, भकोरा तल्ली भैसाडी पेयजल योजना,बागपली तलेट भैसाडी पेयजल योजनाएं हैं।
ग्राम प्रधान मानू ध्याड़ी के बहादुर सिंह ने बताया वर्षात के चलते क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पेयजल लाइनें व नौलों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है । लेकिन लोगों को गांवो में नौला, धारे , गधेरे व हैंडपम्पों से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। सरकार पेयजल लाइनों को यथाशीघ्र ठीक करवाये जिससे ग्रमीणों को पानी के लिए इधर उधर भागना ना पड़े।
क्षेत्रीय जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर हेमंत भैसोड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा समस्त योजनाओं में कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट-पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News