Uncategorized
चार राज्यों में घटे पेट्रोल डीजल के दाम
अपने देश में में पेट्रोल की खुदरा कीमत ( Petrol Price ) में करीब 60 फीसदी हिस्सा केंद्रीय व राज्यों के करों का है. वहीं डीजल की खुदरा कीमतों में करीब 56 प्रतिशत हिस्सा केंद्रीय व राज्यों के करों का है। पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और मेघालय सहित चार राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम घटाए गए हैं।
इस राज्य में 7.40 रुपए प्रति लीटर घटे पेट्रोल के दाम
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता से लेकर केंद्र और राज्य सरकार परेशान हैं. पहले वित्तमंत्री फिर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी पर क्या हो सकता है. यू तो बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं लेकिन देश में कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंची थी. वहीं देश में अब ऐसे चार राज्य हो गए हैं जहां की सरकारों ने वैट और दूसरे टैक्स में कटौती कर आम जनता को राहत देना शुरु कर दिया है
पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और मेघालय में राज्य सरकारों मे पेट्रोल -डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की है. राजस्थान सरकार ने पिछले महीने ही वैट की दर को 38 फीसदी से घटाकर 36 फीसदी कर दिया था. अब इसके बाद चुनावों को देखते हुए पंश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के वैट में 1 रुपए की कटौती की है. वहीं असम सरकार ने भी कोविड के तहत लगने वाला 5 रुपए के टैक्स को हटा दिया है














