कुमाऊँ
रुद्रपुर के पेट्रोल पंप मालिक ने इंडियन ऑयल टैंकर क्लीनर को कार में बंधक बनाकर पीटा
लालकुआँ – रुद्रपुर के दबंग पेट्रोल पम्प स्वामी ने कार में बंधक बनाकर इंडियन ऑयल प्लांट के टैंकर क्लीनर को काफी देर पीटा। जिसके बाद क्लीनर को रुद्रपुर स्थित पैट्रोल पम्प में ले जाकर बुरी तरह से मारपीट कर बुरी हालत में बस स्टैंड पर फेंक गए। जिसके बाद विक्रम चालकों की मदद से क्लीनर को उठाकर लालकुआं लाया जा सका ।
लोगों कि मदद से उसका प्राथमिक उपचार बेस चिकित्सालय हल्द्वानी मे कराया गया जिसके बाद पीड़ित द्वारा लालकुआँ कोतवाली मे तहरीर सौपी है।पीड़ित विनोद सिंह ने बताया कि वो टेंकर में सवार होकर जा रहा था कि कार में सवार कुछ लोग ट्रक उसे उतार कर उसे अपनी कार में डाल लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। यही नहीं उक्त लोगो ने रुद्रपुर स्थित पेट्रोल पम्प में ले जाकर भी लाठी डन्डों से बुरी तरह मारा। बाद में मरणासन्न स्थिति में बस स्टेन्ड पर फैंक गये। जहाँ मौजूद कुछ विक्रम चालकों की मदद से उसे लालकुआं भेजा गया। जहाँ उपचार के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौपी है ।इस मामले पर लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि रुद्रपुर के पेट्रोल स्वामी द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे प्रार्थना पत्र मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।