कुमाऊँ
स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों को लेकर आज यहां बुधपार्क में प्राइवेट फार्मासिस्टों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे फार्मासिस्टों ने कहा कि सरकार उनके मामले में लंबे समय से छलावा कर रही है और फार्मासिस्ट को कोई रोजगार नहीं दे रही है। केवल बयानबाजी के सिवाय कुछ नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शकारियों ने कहा राज्य में गैर कानूनी ढंग से मेडिकल स्टोरों का संचालन किया जा रहा है। मेडिकल स्टोरों में कभी छापा नही मारा जाता है। फार्मासिस्ट के पद भरे नहीं जा रहे हैं
प्रदर्शन कर रहे फार्मासिस्टों के साथ कुछ सरकारी फार्मासिस्ट भी उनके समर्थन में आये। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उनका कहना है कि हम अपना अधिकार मांगते हैं न कि किसी आगे भीख। उन्होंने कहा स्वास्थ्य का उल्लंघन बंद करो, मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में सोचो,के नारे लगाए। इस दौरान भुवन पांडे, हर्षित बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, राकेश,मनोज,नीरज,मुकेश चंदन कफलटिया, राजेश सिंह कमलेश टम्टा, भारती भट्ट, ममता आर्य,भावना जोशी सहित कई फार्मासिस्ट मौजूद थे।
















