कुमाऊँ
समाजसेवियों ने की मदद, एसजी हैल्थ कंपनी की ओर से निःशुल्क बांटे मास्क
अल्मोड़ा। पूरा भारत कोरोना की चपेट में है कई लोग ऑक्सीजन सिलेण्डर से लेकर कंसट्रेटर ,ऑक्सिमिटर से दवाइयों तक कि कालाबजारी में लिप्त हैं। कई ऐसे भी लोग है जो समाज के लिए हर सम्भव मदद कर रहे है, कोरोना संकट काल में फ्रंटलाइन वारिर्यर के तौर पर पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैंदी से तैनात है। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी को देखते हुए स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन को दिल खोल कर मदद कर रहें हैं।
एसजी हैल्थ कंपनी की ओर से निशुल्क भेजे गये 10 हजार एन 95 मास्क को समाजसेवक एवं पूर्व जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने जरूरतमंद को वितरित करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को सौंपे। कोरोना काल में फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर अपनी जान जोखिम में डाल ड्यूटी करने वाले पुलिस और प्रशासन के लिए भारी संख्या में भेजे गये मास्क बहुत हद तक मददगार साबित होंगे।
हरेंद्र वर्मा के करीबी सतेंद्र सिह ने बातचीत में अल्मोड़ा,नैनीताल में फ्रन्ट लाईन वर्कर्स को कुछ मदद करने की इच्छा जताई और अधिकारियों से सम्पर्क करने की बात कही।उसके बाद उन्होंने पूरे कुमाऊं में फ्रंटलाइन वर्करों के लिए N95 और सर्जिकल मास्को जरूरत को एक झटके में पूरा कर दिया । एस जी हेल्थ ग्रुप में सी ई ओ सतेंद्र सिह जिन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अल्मोडा को 10 हजार N95 मास्क के अतिरिक्त वितरित किये गए।
- नैनीताल: – 5000 (N95) & 50000 (3ply) & GMDIC – 3000 (N95) & 25000 (3ply)
- चंपावत : SP 3000 (N95) & 25000 (3ply)
- बागेश्वर: SP 3000 (N95) & 25000 (3 ply) & जिलाधिकारी बागेश्वर 3000 (N95) & 25000 (3 ply)
- पिथौरागढ़: SP 3000 (N95) & 25000 (3 Ply) & जिलाधिकारी पिथौरागढ़ 3000 (N95) & 25000 (3 Ply) के अलावा कई अन्य संगठनों को कुल मिला कर 36000 n 95 मास्क और दो लाख पच्चीस हजार 3 प्लाई सर्जिकल मास्क निशुल्क उपलब्ध कराए है, SG हेल्थ ग्रुप के सी ई ओ सतेन्द्र सिह द्वारा भविष्य में भी अन्य सभी प्रकार की मदद करने का वादा किया गया है, सतेंद्र सिह द्वारा उम्मीद संस्था को भी 1 (10kmpl) का कंसट्रेटर,5 ऑक्सिमिटर, व 500 N95 मास्क उपलब्ध कराए है जिन्हें उम्मीद संस्था के माद्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा रहा है,हरेंद्र वर्मा से दूरभाष में हुई वार्ता के दौरान सतेंद्र सिह ने कहा वह पहाड़ी इलाको में भविष्य में भी हरसंभव मदद पहुचायेंगे,इसके अतिरिक्त गढ़वाल के सभी जिलों में आवश्यक सामग्री का वितरण भी आज से किया जा रहा है, अल्मोड़ा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने श्री सतेंद्र सिह का आभार जताया ।