उत्तराखण्ड
नगर निगम के विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीरें….
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम द्वारा हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल कर विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है यह तस्वीर आप जो देख रहे हैं यह कालाढूंगी रोड के सबसे व्यस्ततम चौराहे कुसुमखेड़ा की है यहां अक्सर जलभराव देखा जा सकता है। ठंड के दिनों में भी इस जगह पर जलभराव रहता है।
इस चौराहे पर आने जाने वाले लोगों को और और तिपहिया वाहन सवार चालू को इधर कीचड़ के दलदल से गुजरना पड़ता है और कई लोग कई बार तो लोग इस कीचड़ में गिर भी जाते हैं अक्सर कुसुम खेड़ा चौराहा तालाब बना हुआ है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है