कुमाऊँ
घटगड़ वन पंचायत में किया पौधरोपण
कालाढूंगी। भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के चौघड़ रेंज में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरेला दिवस के तहत रेंज के घटगड़ ग्राम वन पंचायत में आम, आंवला, कचनार आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं इसलिए हर व्यक्ति को वनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आना होगा। रेंजर एल एस बिष्ट, सरपंच यशवंत बिष्ट, वन दरोगा गोपाल कृष्ण कपिल, प्रकाश शामिल रहे।