कुमाऊँ
हरेला पर वार्ड के विभिन्न बूथों में किया पौधरोपण
हल्द्वानी। उत्तराखंड की संस्कृति और प्रकृति को समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेत्री आशा शुक्ला ने कहा कि हरेला प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है। उन्होंने कहा प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमेशा से पहाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा रहा है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ऋतुखण्डूडी के निर्देशानुसार ज़िला अध्यक्ष सुश्री प्रतिभा जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी (नगर) वार्ड 50 के विभिन्न बूथों में नगराध्यक्ष श्रीमती गीता जोशी व ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी श्रुति तिवारी ,पुष्पा भट्ट एवं नगर के पदाधिकारियों आशा शुक्ला ,चित्र सुयाल , यशोदा सोठियाल ,नीरा तिवारी द्वारा पौधारोपण किया गया । मण्डल पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डो व बूथों पर पौधे लगाये गए।