Uncategorized
PM Modi Dehradun उत्तराखंड स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पहुंचेंगे PM, 8140 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

उत्तराखंड आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेशवासियों को 8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
PM Modi उत्तराखंड को देंगे 8140 करोड़ से अधिक की सौगात
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री 8260 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
पीएम जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे। सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी। इसके अलावा जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र तथा विद्युत सब स्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं।
उत्तराखंड को 25 साल पूरे होने पर PM Modi ने दी बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
अलर्ट मोड़ पर सुरक्षा एजेंसियां
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। आज 11:30 बजे देहरादून के एफआरआई पहुंचेंगे। 11:45 बजे पीएम उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे पीएम विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे
























