Uncategorized
उत्तराखंड आएंगे PM Modi, आपदा प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
उत्तराखंड में आपदाओं से हालात बिगड़ने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य दौरा तय माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं।जानकारी यह भी है कि प्रधानमंत्री खुद हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन करेंगे। प्रदेश में आपदाओं से अब तक लगभग 5700 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाओं की अपडेट को लेकर पीएम मोदी के संपर्क में बने हुए हैं।आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है और गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है। इधर, सोमवार को केंद्र की एक उच्चस्तरीय टीम भी उत्तराखंड पहुंचेगी और प्रभावित जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी।माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की टीम की रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी का उत्तराखंड का कार्यक्रम और स्पष्ट हो जाएगा। प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद राज्य को राहत और पुनर्निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर मदद मिल सकेगी।





